Principal Desk

शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है,
शिक्षा की मदद से आप दुनिया बदल सकते है। 




आज समाज को ऐसी शिक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है जिसमें हमारी सभ्यता और संस्कृति का समावेश हों साथ ही तकनीकी शिक्षा भी समाहित हों जिसमें छात्र-छात्राओं में नई सोच जागृत करते हुए उनका सर्वागीण विकास करने की क्षमता हो ।

विकास के इस दौर में शिक्षा इतनी अनिवार्य है कि शिक्षा के बिना एक अच्छे जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। मनुष्य के सामाजिक, मानसिक और बौद्धिक विकास की नींव शिक्षा ही है। अतः आज की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हमें प्रयत्नशील रहना होगा। आज आवश्यकता है छात्रों को ऐसी शिक्षा देने की जिससे उनका सामाजिक, मानसिक, चारीत्रिक और बौद्धिक विकास के साथ ही साथ उनका आर्थिक विकास भी हो और यह तभी सम्भव है 1 जब उनकी शिक्षा तकनीकी शिक्षा के साथ ही रोजगार परक शिक्षा का भी समावेश हो ।

हमारे महाविद्यालय का आदर्श वाक्य "सा विद्याया विमुक्तये" अपने सही अर्थ में छात्रों के ज्ञान बढ़ाने का कार्य करते हुए ज्ञानोदय की तरफ प्रेरित करता है। अपने इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करती हूँ और मैं आश्वस्त करती हूँ कि अपनी अपार प्रतिभा और समर्पण से नये युवा विद्यार्थी इस कालेज को नई उँचाइयाँ तक ले जाऐंगे तथा गोपीनाथ पी. जी. कालेज का विद्यार्थी बनने के बाद आने वाले वर्ष आपके जीवन के सबसे यादगार वर्ष होगे। क्योंकि आपके व्यक्तित्व के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होंगे और साथ ही जीवन पर्यन्त साथ निभाने वाले मित्र भी मिलेंगे।

यह कालेज अपनी अकादमी श्रेष्ठता और बहुविध सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में ज्ञान की खोज का उत्साह बनाए रखने में सक्षम है। यही कारण हैं कि यह कॉलेज विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्टता प्राप्त करने का आदर्श स्थान बना हुआ है।